लखीमपुर खीरी: यूपी के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को लखीमपुर खीरी के दौरे पर आये थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदुस्तान हाथी है और पाकिस्तान चींटी. हिंदुस्तान आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प ले चुका है.
लखीमपुर खीरी : मंत्री सुरेश खन्ना बोले, हिंदुस्तान हाथी तो पाकिस्तान चींटी - pm modi
संसदीय कार्य और नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविवार को लखीमपुर खीरी आए थे. उन्होंने नगर पालिका एवं डूडा द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया. साथ ही आवास विकास कॉलोनी के अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान का लोकार्पण भी किया.
ममता बनर्जी के सर्जिकल स्ट्राइक-2 के सबूत मांगने के सवाल पर सुरेश खन्ना का लहजा तल्ख हो गया. ममता का नाम लिए बगैर सुरेश खन्ना बोले कि उनके साथी मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कहा था, उन्हें यह भी सुन लेना चाहिए.
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने पालिका एवं डूडा द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया. नगर विकास मंत्री सरस्वती पैलेस में दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे. उन्होंने आवास विकास कॉलोनी के अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान का लोकार्पण किया. नगर विकास मंत्री ने डूडा की कुल 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 15 लाभार्थियों को आवास की चाबी और पथ विक्रेताओं को परिचय पत्र दिया. इसके बाद वह मन्योरा गांव में होने वाले सैनिक सम्मान समारोह में शामिल हुए.