उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रयागराज में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए एमएसएमई विभाग ने कसी कमर

शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बताया कि प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश में ही रोजगार देने के लिए एमएसएमई विभाग ने कमर कस ली है.

employment for migrant laborers.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की बैठक.

By

Published : May 29, 2020, 10:59 PM IST

प्रयागराज: शुक्रवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के भीतर रोजगार देने का वादा किया था. इस कार्य को पूरा करने के लिए एमएसएमई विभाग ने कदम बढ़ाया है.

बता दें कि शुक्रवार को राजधानी में सीएम योगी ने एक बैठक कर 11 लाख श्रमिकों को नौकरी दिलाने के लिए इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), फिक्की, नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारडेको) और लघु उद्योग भारती और उत्तर प्रदेश सरकार के मध्यम एक एमओयू किया है.

श्रमिक बनेंगे यूपी की पूंजी
प्रयागराज पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के चलते जिन राज्यों को ये श्रमिक बोझ लग रहे थे, वहीं श्रमिक आज उत्तर प्रदेश की पूंजी बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों को दक्षता के आधार पर विभिन्न उद्यमों में समायोजित कराने के लिए यह समझौता किया गया है. आईआईए और फिक्की तीन-तीन लाख, लघु उद्योग भारती और नारडेको ढाई-ढाई लाख श्रमिकों एवं कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही शेष बचे श्रमिकों को उनकी दक्षता के हिसाब से नौकरी दिलाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही साथ अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षित कर उनको मनपसंद रोजगार से जोड़कर कर स्वावलम्बी बनाया जाएगा.

जिले का लिया जायजा
कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा शहर पश्चिमी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऑडियो के माध्यम से निर्देश और सावधानी को लेकर मिले संदेश के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details