उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रायबरेली: कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने किया मॉडल सेमिनार हॉल का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के साथ रायबरेली पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीण विकास क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान में नवनिर्मित मॉडल सेमिनार हॉल का फीता काटकर लोकार्पण किया.

मॉडल सेमिनार हॉल का लोकार्पण.
मॉडल सेमिनार हॉल का लोकार्पण.

By

Published : Oct 11, 2020, 5:37 AM IST

रायबरेली:उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री शनिवार को रायबरेली पहुंचे थे. ग्राम्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के साथ प्रतापगढ़ से रायबरेली पहुंचे. इस दौरान ग्रामीण विकास क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान में नवनिर्मित मॉडल सेमिनार हॉल का फीता काटकर लोकार्पण किया.

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के चौमुखी विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं को परखने के मकसद से विभागीय समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई. इस दौरान मंत्रियों के साथ ग्राम्य विकास विभाग के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान के महानिदेशक एल.वेंकटेश्वर लू की मौजूदगी में ग्राम्य विकास संस्थानों की उपयोगिता और ग्रामीण विकास के योगदान पर भी प्रकाश डाला गया.

वहीं विभागीय समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शिरकत की. इस दौरान अपने उद्बोधन में मंत्री मोती सिंह ने सेमिनार हॉल बनने के बाद विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा होने की उम्मीद जताई. उन्होंने रायबरेली जनपद में स्थित संस्थान परिसर को ज्यादा साफ और बेहतर करार देते हुए संस्थान के आचार्य की सराहना भी की. साथ ही विभाग के राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला को विभागीय प्रगति का श्रेय देते हुए सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details