उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान किया जब्त - busted of asalah factory in kanpur

कानपुर में रेल बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से एक आरोपी सहित भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद किया है.

बड़ी संख्या में असलहा बरामद

By

Published : May 13, 2019, 2:37 PM IST

कानपुर: रेल बाजार में अवैध रूप से चल रहे असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से एक आरोपी सहित भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
जाने पूरा मामला-
  • पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई.
  • पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध असलहों की बिक्री की पुलिस को मिल रही थी सूचना.
  • एक आरोपी के साथ पुलिस ने बड़ी संख्या में असलाह बनाने का सामान किया बरामद.
  • पकड़े आरोपी पर आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज.
  • कानपुर रेलबाजार पुलिस ने की कार्रवाई.

सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने शहर की बारामासी कॉलोनी के एक खाली बंद पड़े मकान पर छापेमारी की. इस दौरान वहां पुलिस को कई अवैध असलहे, जिंदा कारतूस और असलहे बनाने के भारी संख्या में उपकरण मिले. पुलिस ने मौके से एक आरोपी रामनरेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े आरोपी पर आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details