कानपुर: रेल बाजार में अवैध रूप से चल रहे असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से एक आरोपी सहित भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
- पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई.
- पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध असलहों की बिक्री की पुलिस को मिल रही थी सूचना.
- एक आरोपी के साथ पुलिस ने बड़ी संख्या में असलाह बनाने का सामान किया बरामद.
- पकड़े आरोपी पर आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज.
- कानपुर रेलबाजार पुलिस ने की कार्रवाई.