बुलन्दशहर : जिले में लूट की घटनाओं से गुस्साए अनूपशहर क्षेत्र के गल्ला व्यापारियों ने शनिवार कोबुलंदशहर कलक्ट्रेट के मुख्य मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफनारेबाजी की.व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है, बदमाश दिन-दहाड़े वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है और व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ,इस बीच व्यापारियों की पुलिसकर्मियों और सिटी मजिस्ट्रेट से नोकझोक भी हुई.
बुलन्दशहर: लूट की वारदातों से गुस्से में व्यापारी, प्रदर्शन कर जताया विरोध - बुलंदशहर
जिले में लूट की घटनाओं से गुस्साए अनूपशहर क्षेत्र के गल्ला व्यापारियों ने शनिवार को बुलंदशहर कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. गुस्साए व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है. बदमाश दिन-दहाड़े वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है.
गल्ला व्यापरियों ने 19 फरवरी से काम-काज बहिष्कार कर मंडी में कोई कार्य नहीं किये जाने का फैसला लिया है. व्यापारियों का कहना है कि अपराधी न सिर्फ व्यापारियों को लूट रहे हैं, बल्कि दिन-दहाड़ेगोली तक भी मार दे रहे हैं, इतना ही नहीं बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम देकर खुलेआम निकल जाते हैं,शनिवार को अनूपशहर नगर के गल्ला व्यापारियों ने पहले शहर के कालाआमस्थित शहीद पार्क में धरना प्रदर्शन किया,और इस बीच शहर के व्यापारी नेताओं ने भी लूट की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. व्यवसायियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ कूच करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी लेकिनसुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दियाऔर प्रदर्शनकारियोंको अंदर नहीं जाने दिया.