उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फतेहपुर: रोडवेज बस सेवा बहाल, यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह - coronavirus in india

यूपी के फतेहपुर जिले में सामान्य वाहनों सहित रोडवेज बसों के परिचालन को बहाल कर दिया गया है. हालांकि यात्रियों और बस चालकों के लिए कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है.

fatehpur news
फतेहपुर से विभिन्न जनपदों के लिए बस सेवा शुरू.

By

Published : Jun 12, 2020, 6:38 PM IST

फतेहपुर:अनलॉक-1 में कुछ रियायतों के साथ व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना संकट में लॉकडाउन की वजह से ठप परिवहन सेवाएं फिर से शुरू की गई हैं. सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए ट्रेनें और रोडवेज बसें चलायी जा रही हैं. हालांकि यात्रियों को फेस मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं.

बस स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग.

प्रदेश की योगी सरकार ने एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए बस सेवाएं बहाल कर दी हैं. फतेहपुर जिले से विभिन्न जिलों के लिए बसें यात्रियों को लेकर आ-जा रही हैं. सुरक्षा के लिहाज से बसों में सफर करने वाले यात्रियों की पहले बस स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. सामान्य तापमान होने पर ही यात्रा की अनुमति दी जाती है. परिचालक ने बताया कि पहले की अपेक्षा यात्रियों की संख्या काफी कम है, जिससे रोडवेज को घाटा उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details