उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

साहित्य परिक्रमा के बुंदेलखंड विशेषांक का बिहार के राज्यपाल ने किया विमोचन - lalji tandan

राजधानी लखनऊ में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने साहित्य परिक्रमा के बुंदेलखंड विशेषांक का लोकार्पण किया. इस अवसर पर राष्ट्र धर्म प्रकाशन के प्रबंधक डॉक्टर पवन पुत्र बादल ने कहा कि यह विशेषांक बुंदेलखंड पर आधारित है. यह बुंदेलखंड की विशेषताएं, संपूर्ण इतिहास और समृद्ध विरासत को समेटे हुए है.

राज्यपाल

By

Published : Apr 15, 2019, 2:45 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 9:46 AM IST

लखनऊ : बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद की पत्रिका साहित्य परिक्रमा के बुंदेलखंड विशेषांक का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने लोकहित प्रकाशन की पुस्तक सांस्कृतिक राष्ट्र के आईने में लोहिया और दीनदयाल का भी लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने बड़ी सोच की छोटी कहानियां का भी लोकार्पण किया.

साहित्य परिक्रमा के बुंदेलखंड विशेषांक का लोकार्पण.

साहित्य परिक्रमा के बुंदेलखंड विशेषांक का लोकार्पण

  • इस अवसर पर राष्ट्र धर्म प्रकाशन के प्रबंधक डॉक्टर पवन पुत्र बादल ने कहा कि यह विशेषांक बुंदेलखंड पर आधारित है.
  • यह बुंदेलखंड की विशेषताएं, संपूर्ण इतिहास और समृद्ध विरासत को समेटे हुए है.
  • इसमें बुंदेलखंड की हर एक शख्सियत के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है.
  • वहीं बुंदेलखंड की अन्य जो समस्याएं और भौगोलिक दृष्टि से जो अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम हैं, वह भी इस विशेषांक में समाहित है.
  • राज्यपाल लालजी टंडन ने लेखक कुमार अशोक पांडे की सांस्कृतिक राष्ट्र के आईने में लोहिया और दीनदयाल का लोकार्पण किया.
  • इस अवसर पर राष्ट्रधर्म प्रकाशन के प्रभारी निदेशक सर्वेश चंद्र द्विवेदी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे.
  • राजधानी की महापौर संयुक्ता भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं.
  • इसके अलावा इस समारोह में कई वरिष्ठ पत्रकारों व साहित्यकारों का भी सम्मान किया गया.
Last Updated : Apr 15, 2019, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details