उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अराजक तत्वों ने छतिग्रस्त की अंबेडकर की प्रतिमा - कासगंज दबंगों ने तोड़ी मूर्ति

कासगंज में अराजक तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को छतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद एसडीएम और सीओ ने प्रतिमा का जीर्णोद्धार कराया. साथ ही 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 15, 2021, 11:02 PM IST

कासगंज: जिले में अराजक तत्वों द्वारा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. इसके बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम और सीओ ने मूर्ति का जीर्णोद्धार कराया. इस पूरे मामले में कोतवाली में 7 नामजदों के खिलाफ तहरीर दी गई है.

यह भी पढ़ें:प्रेमी को ढूंढते हुए दिल्ली से कासगंज पहुंची युवती, युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप

क्षतिग्रस्त की गई प्रतिमा

मामला थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम कादरगंज पुख्ता का है. ग्राम समाज की भूमि पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगी हुई है. शनिवार सुबह जानकारी मिली कि भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर उप जिलाधिकारी पटियाली रवेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. साथ ही क्षतिग्रस्त हुई अंबेडकर की प्रतिमा का जीर्णोद्धार कराया गया.

शिकायत हुई दर्ज

जांच में पता लगा कि गांव के ही दबंगों ने ईंट-पत्थर फेंककर अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था. शिकायतकर्ता गांव के ही रूम सिंह और हेम सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधानी की रंजिश को लेकर गांव के ही रहने वाले आमोद, अहिबरन, राधेश्याम, रामपाल, विशाल, शिवम, सुखवीर आएदिन गाली-गलौज करते हैं. शिकायतकर्ता ने कहा कि प्रधान आमोद कुमार ने लोगों को साथ लेकर शनिवार सुबह प्रतिमा पर पथराव किया. फिलहाल रूम सिंह और हेम सिंह ने सिकंदरपुर वैश्य थाने में लगभग 7 नामजदों के खिलाफ तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details