उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एक्शन मोड में बुलंदशहर पुलिस, अवैध हथियारों संग पकड़े गए बदमाश - ssp n colanchi

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बुलंदशहर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सुखलालपुर तिराहे से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने आठ तमंचे, दो पिस्टल ,डबल बैरल बन्दूक, एयर गन और 27 कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस ने बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

By

Published : Mar 4, 2019, 11:49 PM IST

बुलंदशहर: अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बुलंदशहर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सुखलालपुर तिराहे से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है वहीं एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस नेपकड़े गए बदमाशों से भारी मात्रा में अवैध असला और कारतूस भी बरामद किए गए हैं माना जा रहा है कि चुनावों से पहले अवैध हथियारों को लेकर कुछ लोग चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम सुनील, प्रशांत और मनोज है यह मोहल्ला सराय झांझन के रहने वाले थे और एक अन्य आरोपी शाहिद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैआरोपियों के पास से पुलिस ने 8 तमंचे, दो पिस्टल ,डबल बैरल बन्दूक ,एयर गन और 27 कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस ने बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

एसएसपी एन. कोलांची ने बताया कि किसी भी सूरत में अपराधियों को माफ नहीं किया जायेगा और उनकी जगह सिर्फ जेल में होगी.वहीं पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने हथियार सिर्फ इसलिए रखे थे ताकि कहीं कोई उसके परिवार पर हमला न कर दे ,क्योंकि उसकी किसी से पुरानी रंजिश चली आ रही है फिलहाल उसने यह भी कबूल किया कि उसने यह हथियार सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा के लिए लोकल एरिया से ही खरीदे थे, उसने बताया कि कई बार उस पर हमला हो चुका है और इसी वजह से वह अवैध रूप से हथियार रखता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details