लखनऊ: लंबे वक्त से अपने मानदेय की लड़ाई लड़ रहे यूपी के 25 हज़ार मॉडर्न मदरसा शिक्षकों को योगी सरकार ने राहत भरी खबर दी है. निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण की ओर से बजट स्वीकृत हो गया है. पैसा जिलों को भेज दिया गया है, जो जल्द ही इनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा.
लखनऊ: मॉडर्न मदरसा शिक्षकों को राहत, 32.50 करोड़ रुपए स्वीकृत - लखनऊ समाचार
योगी सरकार ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे 25 हजार मॉडर्नमदरसा शिक्षकों के लिये राहत भरी खबर दी है. निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण की ओर से जारी हुए पत्र में मदरसा माडर्न शिक्षकों के लिए 32 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
![लखनऊ: मॉडर्न मदरसा शिक्षकों को राहत, 32.50 करोड़ रुपए स्वीकृत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3684617-thumbnail-3x2-image-madrsa.jpg)
मॉडर्नमदरसा शिक्षकों को मानदेय
मॉडर्न मदरसा शिक्षकों को मानदेय.
शिक्षकों की प्रमुख मांगें
- आपको बताते चलें कि ये शिक्षक मदरसों में आधुनिक विषय जैसे कि हिंदी, इंग्लिश, गणित, साइंस जैसे सब्जेक्ट पढ़ाते हैं.
- इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की मांग है कि मॉडर्न मदरसा शिक्षकों को नियमित किया जाय.
- 38 माह का बकाया मानदेय केन्द्रयांश और राज्यांश दोनों एक मुश्त दिया जाए.
मदरसा मॉडर्न शिक्षकों को केन्द्र सेआस
इन मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को केंद्र से मिलने वाला मानदेय यानी केन्द्रयांश 38 माह का बकाया है. इसके चलते 25 मदरसा टीचर्स अब तक अपनी ज़िंदगी से हाथ धो बैठे हैं. वहीं कई टीचर्स भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. राज्य सरकार की ओर से मिलने वाला मानदेय भले ही इन शिक्षकों को मिल गया हो, लेकिन मदरसा मॉर्डन टीचर्स की आस केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले केन्द्रयांश पर टिकी है.