सुल्तानपुर :पाकिस्तान में बंधक बने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी ने चुप्पी साध ली है. कार्यकर्ता सम्मेलन में आए बसपा के मुख्य जोनल इंचार्ज फैजाबाद विभाग एवं देवीपाटन मंडल प्रभारी त्रिभुवन दत्त ने पूरे प्रकरण पर बयान देने से इंकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राष्ट्रीय है. इस पर बसपा प्रमुख ही बयान दे सकती हैं. उन्होंने अपरोक्ष रूप से उनकी रिहाई के मुद्दे पर बसपा का पक्ष रखने का अधिकार मायावती पर डाल दिया. कहा कि उनका कद बहुत छोटा है. उनका बयान देना ठीक भी नहीं.
पाक पर हमले पर चुप्पी साध गए बसपा नेता
सुलतानपुर जिला मुख्यालय के तिकोनिया पार्क में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं फैजाबाद विभाग के मुख्य जोनल इंचार्ज त्रिभुवन दत्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी जबरदस्त प्रदर्शन करेगी. उन्होंने भाजपा पर भी इस दौरान निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की कथनी करनी में अंतर है. यह देश की जनता देख रही है. उन्होंने बसपा के श्रेष्ठ प्रदर्शन की वकालत करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी चुनाव में लीड करेगी.
वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जलीस अहमद को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया. उन्होंने कहा कि जलीस अहमद बड़े कार्यकर्ता हैं. उन्होंने बसपा की लंबे समय तक सेवा की है. उनके मनोनयन पर लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू ने भी जनसभा को संबोधित किया. बसपा के कार्यों में आस्था जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और नागरिकों का हित बसपा में ही सुरक्षित है.
पाक पर हमले पर चुप्पी साध गए बसपा नेता.
त्रिभुवन दत्त सुल्तानपुर में लोकसभा प्रत्याशी के मुद्दे पर भी सवालों को टाल गए. उन्होंने कहा कि अभी इस पर निर्णय नहीं हो सका है. आगे चलकर निर्णय लिया जाएगा. हालांकि किसी ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा, जो बसपा का सीट निकाल सके. तिकोनिया पार्क भीड़ से खचाखच भरा रहा. बाहर रोड पर जाम की स्थिति रही. ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने में पसीने छूट गए.