उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर : बसपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे - sp bsp allince

सुलतानपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के समर्थकों ने लोगों से जनसंपर्क के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जांच करने की बात कही है.

बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह.

By

Published : Apr 8, 2019, 2:41 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 3:58 PM IST

सुलतानपुर : जिले में जनसंपर्क के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल सुलतानपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के भाई मोनू सिंह उनके लिए लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे थे. वहीं इस दौरान मौजूद समर्थक 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बसपा प्रत्याशी समर्थक.

ऐसा अक्सर देखा गया है कि राजनीतिक पार्टियों और उनके नेता जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सुलतानपुर जिले से सामने आया है. जहां एक विशेष वर्ग के मतदाताओं को रिझाने के लिए गठबंधन के बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जहां इस दौरान बसपा प्रत्याशी के भाई मोनू सिंह मौजूद थे.

बता दें कि चंद्रभद्र सिंह इसौली विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं. वह इस बार सुलतानपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी हैं, जो कि बसपा से उम्मीदवार हैं. इस सीट पर जहां उनके सामने एक तरफ भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी है तो वहीं कांग्रेस से संजय सिंह हैं. वहीं एक विशेष वर्ग मतदाताओं को रिझाने के लिए देश के दुश्मन कहे जाने वाले पाकिस्तान के जिंदाबाद के नारे लगाना राजनीति के निचले स्तर को दर्शाता है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जांच कराने की बात कही है.

Last Updated : Apr 8, 2019, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details