उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बसपा प्रत्याशी बोले, मंत्री महेश शर्मा विवादित बयान देकर लोगों को करते हैं गुमराह - लोकसभा चुनाव

मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप के बारे में बसपा प्रत्याशी ने मंत्री महेश शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महेश शर्मा विवादित बयान देकर लोगों को गुमराह करते है. उन्होंने कहा कि वह झूठ बोलने वाले नेता हैं.

बसपा प्रत्याशी

By

Published : Mar 20, 2019, 5:00 PM IST

बुलंदशहर: गौतमबुद्ध नगर सांसद और केंद्र सरकार के मंत्री महेश शर्मा के बयान पर गौतमबुद्ध नगर से बीएसपी प्रत्याशी सतवीर नागर ने पलटवार किया हैं. दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती पर मंत्री महेश शर्मा ने 21 करोड़ रुपये में लोकसभा का टिकट देने का आरोप लगाया था. बसपा प्रत्याशी ने मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महेश शर्मा विवादित बयान देकर लोगों को गुमराह करते हैं. इस बारे में ईटीवी भारत ने बसपा प्रत्याशीसतवीर नागरसे बातचीत की.

महेश शर्मा के बयान पर बसपा प्रत्याशी ने किया पलटवार.

गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव का पहला फेज यानि 11 अप्रैल को मतदान होना है. गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा भाजपा के सांसद हैं, जोकि वर्तमान में केंद्र सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री भी हैं. महेश शर्मा ने मंगलवार को मायावती पर लोकसभा के टिकट बेचने का आरोप लगाया. साथ ही बुलदंशहर के मोतीबाग में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की जनसभा में मंच से बोलते हुए कहा था कि गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में अधिकतर लोग पैसे वाले हैं. उन्होंने कहा था कि मायावती ने 21 करोड़ रुपये यहां के प्रत्याशी से टिकट के बदले में लिए हैं.

⦁ दिल्ली से सटा गौतमबुद्ध नगर एनसीआर का मुख्य हिस्सा है.
⦁ इस लोकसभा में बुलदंशहर जिले की दो विधानसभा खुरजा और सिकन्द्राबाद आते हैं.
⦁ इस बार सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से सतवीर नागर मैदान में हैं.

महेश शर्मा के इस बयान पर गठबंधन प्रत्याशी सतवीर नागर ने कहा कि सांसद महेश शर्मा विवादित बयान देते हैं. बीएसपी के प्रत्याशी सतवीर नागर ने सफाई देते हुए कहा कि वो एक किसान हैं और उन्होंने कभी 21 करोड़ रुपये देखे तक नहीं हैं. साथ ही उन्होंने मंत्री के बयान को बेतुका बताते हुए कहा कि महेश शर्मा झूठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details