बिजनौर: लोकसभा में सुबह 9 बजे तक लगभग 13.45 % मतदान हुआ है. बीएसपी के उम्मीदवार मलूक नागर का कहना है कि मोदी सरकार ने, जो वादे किए थे उन पर मोदी सरकार खरी नहीं उतरी. इस बार जनता परिवर्तन चाहती है महा परिवर्तन की बात मलूक नागर ने कही.
हाथी का बटन दबाने पर फूल पर जा रहा है वोट: मलूक नागर - लोकसभा चुनाव 2019
बसपा प्रत्याशी मलूक नागर ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाथी का बटन दबाने पर फूल को वोट जा रहा है, लेकिन फिर भी महागठबंधन ही जीतेगा.
बसपा प्रत्याशी मलूक नागर का बयान.
नागर ने कहा है कि जुमलेबाज सरकार से जनता मुक्ति चाहती है. मलूक नागर का आरोप है कि भाजपा ने मुस्लिम इलाकों में वोट कटवाए हैं. ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाथी का बटन दबाने पर फूल को वोट जा रहा है, लेकिन फिर भी महागठबंधन ही जीतेगा.
- बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं.
- इनमें दो बिजनौर जिले, दो मुजफ्फरनगर जिले और एक मेरठ जिले से आती हैं.
- बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 15 लाख से अधिक वोटर हैं, जिनमें 848606 पुरुष और 713459 महिला वोटर हैं.
- पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 96 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं.
- इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता हैं.
Last Updated : Apr 11, 2019, 11:02 AM IST