उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जौनपुर : बसपा प्रत्याशी ने जानबूझकर समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से काटने का लगाया आरोप

By

Published : May 12, 2019, 9:13 PM IST

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 51.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. मछलीशहर में शाम 5 बजे तक 51.38% मतदान हुआ. वहीं, भदोही में 5 बजे तक 50% मतदान हुआ है लेकिन यह प्रतिशत और अधिक बढ़ सकता था. यदि जौनपुर में मतदाताओं के नाम सूची से गायब न होते जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी साफ दिखाई दी. गठबंधन प्रत्याशी त्रिभुवनराम ने जानबूझकर उनके समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से काटने का आरोप लगाया.

गठबंधन प्रत्याशी त्रिभुवनराम ,मछलीशहर लोकसभा

जौनपुर : मछलीशहर लोकसभा चुनाव में तमाम मतदाताओं का नाम सूची से गायब हो गया है. बसपा प्रत्याशी त्रिभुवनराम ने बीएलओ पर नाम काटने का आरोप लगाया है. बूथ पर पहुचें बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन राम से उनके समर्थकों ने शिकायत .उन्होंने कहा कि जान बूझकर उनके समर्थकों का नाम काटा गया है.

गठबंधन प्रत्याशी त्रिभुवनराम ने जानबूझकर उनके समर्थकों का नाम काटने का आरोप लगाया.

मछलीशहर में छठे चरण में मतदान के दौरान बीएलओ की पोल ही खुल गई. तमाम मतदाता बूथ पर पहुंचने के बाद बिना मतदान किये ही वापस घर लौट गए.मतदाताओं द्वारा वोट न कर पाने पर निराश हो गए.बूथ पर पहुंचे बसपा प्रत्याशी त्रिभुवनराम से समर्थकों द्वारा शिकायत की गई. त्रिभुवनराम ने जानबूझकर कर मुस्लिम मतदाताओं और सपा-बसपा समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से गायब करने का आरोप लगाया.

बसपा प्रत्याशी त्रिभुवनराम ने कहा -

  • जानबूझकर सपा एवं बसपा समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से गायब किया गया.
  • बसपा का किसी भी दल से चुनाव में टक्कर नही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details