बदायूं : दातागंज विधानसभा के कस्बा उसावा के स्वामी धूम ऋषि इंटर कॉलेज में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसमें आंवला लोकसभा गठबंधन बसपा की प्रत्याशी रुचि वीरा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी पत्नी के प्रति संवेदनशील नहीं हैं. जब वहां धर्म का निर्वहन नहीं कर रहे तो फिर वह हमारे और आपके के प्रति क्या निर्वहन कैसे करेंगे.
प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के प्रति संवेदनशील नहीं: बसपा प्रत्याशी - ruchi veera
बदायूं के दातागंज क्षेत्र के कस्बा उसावा में बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा की वह अपनी पत्नी के प्रति संवेदनशील नहीं है. उन्होंने जनता के 5 साल व्यर्थ करने का काम किया है.
![प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के प्रति संवेदनशील नहीं: बसपा प्रत्याशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3004014-thumbnail-3x2-image.bmp)
बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पीएम मोदी पर किया व्यक्तिगत हमला.
बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पीएम मोदी पर किया व्यक्तिगत हमला.
बसपा प्रत्याशी ने किया भाजपा सरकार पर हमला
- भाजपा के पांच साल के कार्यकाल में अच्छे दिन आने का वादा, रोजगार का वादा पूरा नहीं हुआ.
- बीजेपी न ही कालाधन ले आयी और न ही राममंदिर का निर्माण कराया.
- बीजेपी की केंद्र और प्रदेश में भी सरकार होने के बाद भी किसान आज परेशान है.
- आज किसान दिन में खेत पर काम करता है रात में खेत की रखवाली करता है.
- जीएसटी की वजह से व्यापारी परेशान है और नोटबंदी से हर कारोबार ठप हो गया है.
भाजपा प्रत्याशी पर बोला हमला
- गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा ने वर्तमान सांसद भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप पर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा आवंला लोकसभा क्षेत्र की एक भी समस्या सांसद वे सदन में रखने का काम नहीं किया.
- उन्होंने अपनी जनप्रतिनिधि निधि का भी पूरा इस्तेमाल नहीं किया.
- इस वजह से सांसद निधि वापस चली गई.