उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज: बीएसए ने की कार्रवाई, फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे शिक्षक को किया निलंबित - kannauj news

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले और फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बीएसए ने कड़ी कार्रवाई की है. इसमें बीएसए ने 12 शिक्षकों का वेतन काटा है और एक शिक्षक को बर्खास्त किया है.

बीएसए ने फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर एक शिक्षक को किया निलंबित

By

Published : Mar 1, 2019, 11:16 PM IST

कन्नौज: प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले और फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बीएसए ने कड़ी कार्रवाई की है. बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने एक फर्जी शिक्षक को बर्खास्त किया है और साथ ही तीन शिक्षकों को निलंबित कर 12 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है.

जिले के डीएम रवींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी को निर्देश दिए थे कि वो स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारें.

बीएसए ने फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर एक शिक्षक को किया निलंबित.

बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया डीएम के आदेश पर कई प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय जलालपुर कटरी बन्द पाया गया. इस मामले में प्रधानाध्यापक रूबी बेगम को निलंबित कर दिया गया है, जबकि सहायक अध्यापक दीप शिखा, किरन वर्मा का वेतन रोक दिया गया है.

वहीं, एक शिक्षक नरेन्द सिंह दूसरे के दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे थे. उनको बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा में लापरवाही किसी तरह से बर्दास्त नहीं की जाएगी और ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details