उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज: बीएसए ने 63 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका - बीएसए ने 63 प्रधानाध्यापकों का वेतन किया बाधित

यूपी के महराजगंज जिले में बीएसए ने 63 विद्यालय के प्रधानाचार्यों का वेतन बाधित कर दिया है. इन प्रधानाचार्यों पर विद्यालय का यू-डायल प्लस से जोड़ने में लापरवाही का आरोप है.

mahrajganj news
महराजगंज में 63 प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित

By

Published : Jun 25, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 11:46 PM IST

महराजगंज: जिले के सभी विद्यालयों की डाटा को यू-डायस प्लस से जोड़ने में लापरवाही बरतने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है. इसके तहत बीएसए ने 63 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित कर दिया है. बता दे कि जिले के 3,286 विद्यालयों को यू-डायस प्लस से जोड़ने की योजना थी. इसके साथ ही 23 जून तक सभी को डाटा अपलोड किए जाने की सख्त निर्देश दिए गए थे.

बीएसए ने जारी किया था नोटिस
बताया जा रहा है कि इसके बाद भी जिले के 319 विद्यालयों में डाटा अपलोडिंग का कार्य नहीं कराया गया. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस लापरवाही को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को नोटिस की दिया गया था. नोटिस के बाद भी उन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद बीएसए ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए यह कार्रवाई की है. इसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालय भी शामिल है.

बीएसए ने दी जानकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने बताया कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर 63 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित किया गया है. उन सभी प्रधानाध्यापकों को 23 जून तक विद्यालयों का डांटा यू-डायस प्लस पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिया गया था.

Last Updated : Jun 25, 2020, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details