महोबा: जिले की श्रीनगर कोतवाली अन्तर्गत चितइयां गांव में मोबाइल की बैटरी फटाने से दो मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद एक मासूम की हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के चितइयां गांव का है. यहां के रामदास के 10 वर्षीय पुत्र मुकेश और 8 वर्षीय पुत्री काजल खेत में मोबाइल की बैटरी और सेल से खेल रहे थे. खेलते समय अचानक सेल और बैटरी में तार से कनेक्शन होते ही मोबाइल की बैटरी फट गई. बैटरी फटने से उसकी चपेट में आकर दोनों मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद मुकेश की हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया, जबकि काजल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.