इटावा: शहर के पुरबिया टोला के रहने वाले संजीव कुमार की बेटी स्वीटी की बीती रात्रि शादी थी. आज 29 अप्रैल को मतदान के महापर्व के दिन स्वीटी को पति संदीप वर्मा के साथ ससुराल जयपुर के लिये रवाना होना था, इससे पहले स्वीटी ने मतदान करना जरूरी समझा.
लोकसभा चुनाव: विदा होने से पहले दुल्हन ने किया मतदान, कहा-यह जरूरी है - etwah news
इटावा की एक नववधू ने विदा होने से पहले अपना मतदान करना ज्यादा जरूरी समझा. उसके इस काम में बारात लेकर आये उसके पति ने भी भरपूर सहयोग किया. नवदम्पत्ति ने कहा कि हमारे वोट से देश का भविष्य तय होना है, इसलिये मतदान ज्यादा जरूरी है.
लोकसभा चुनाव
स्वीटी शादी के जोड़े में अपने जीवन साथी के साथ शहर के केके इंटर कॉलेज पहुंची. यहां बने मतदान केंद्र में उन्होंने मतदान किया. नववधू स्वीटी के मतदान के इस काम में उनके पति ने भी सपोर्ट किया. पत्नी को मतदान करवाने के बाद संदीप अपनी दुल्हनिया को अपने साथ विदा करवाकर जयपुर ले गए.