उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

विधि एवं न्याय मंत्री ने दी नगर निगम को हिदायत, लोगों का रखें ख्याल - मुख्यमंत्री आवास

उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने आज जीएमओ स्थित सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से क्षेत्रीय लोगों की काफी समस्याएं कम हुई हैं. मंत्री बृजेश पाठक ने नगर निगम से लोगों को सहूलियतें देने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री आवास के पास सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया गया

By

Published : Mar 5, 2019, 11:08 PM IST

लखनऊ: कानून मंत्री बृजेश पाठक ने आज मुख्यमंत्री आवास से चंद कदमों की दूरी पर बने सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर बृजेश पाठक ने लोगों को सहूलियतें देने के लिए नगर निगम से कहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन कम कीमत पर लोगों को सुविधाएं दे.

मुख्यमंत्री आवास के पास सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया गया


इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से क्षेत्रीय लोगों की काफी समस्याएं कम हुई हैं. नगर निगम की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि सामुदायिक केन्द्र बहुत ही भव्य, सुंदर बनाया गया है. इसके निर्माण से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.


पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास और हजरतगंज करीब होने से यहां पर सीवर लाइन का काम किया जा रहा है. यह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा, जिससे यहां के लोगों को होने वाली समस्याएं कम होंगी. उद्घाटन के मौके पर मेयर संयुक्ता भाटिया नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और क्षेत्रीय पार्षद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details