उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोलर प्लांट के माध्यम से होगा ही प्रदेश का विकासः बृजेश पाठक - रूफटॉप सोलर

उत्तर प्रदेश सोलर एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा रूफटॉप सोलर सब्सिडी के लाभार्थियों की तरफ से कानून मंत्री बृजेश पाठक को सम्मानित किया गया. बृजेश पाठक ने यूपी नोएडा के सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया.

उत्तर प्रदेश सोलर एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन ने कानून मंत्री बृजेश पाठक को सम्मानित किया

By

Published : May 19, 2019, 9:39 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के न्यू हैदराबाद, राय बिहारी रोड पर रविवार को उत्तर प्रदेश सोलर एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा रूफटॉप सोलर सब्सिडी के लाभार्थियों की तरफ से कानून मंत्री, बृजेश पाठक, उत्तर प्रदेश सरकार को सम्मानित किया गया.

उत्तर प्रदेश सोलर एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन ने कानून मंत्री बृजेश पाठक को सम्मानित किया

उसके बाद बृजेश पाठक ने भी यूपी नोएडा के सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया और सराहना भी की. उन्होंने अपने अभिभाषण में यह भी कहा कि यदि ऐसी लगन के साथ यूपी नेडा के अधिकारी क्षेत्र के लिए और जनता के लिए कार्य करते रहे. यही हमारी इन सभी अधिकारियों से आशा और उम्मीद है.

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा

  • कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि यूपी नेडा के अधिकारियों को सम्मानित किया.
  • इन सभी की रुकी हुई सब्सिडी को इन सभी अधिकारियों को दी गई है.
  • हमारा सतत यही प्रयास रहता है कि हम जल्द से जल्द विभागों की पेंडिंग निपटाएं.
  • रात में भी यदि हमारी टेबल पर एक भी फाइल रहती है तो हमारा यही प्रयास रहता है कि इस फाइल की डिपेंडेंसी को निपटा कर तभी हम घर जाएं.
  • यदि फाइल कल के लिए हम रोक देंगे तो शायद जो कल की फाइलें हैं, वह और पेंडिंग हो जाएंगे.
  • इसलिए हमारा यही प्रयास रहता है और हमारा यही अधिकारियों से भी अनुरोध है कि सभी लोग पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें.
  • यूपी में सोलर प्लांट को बढ़ावा देने के लिए सरकार सतत प्रयासरत रह रही है.
  • सरकार हमेशा अपने अधिकारियों को दिशा निर्देशित करती रहती है.
  • समस्त क्षेत्रों में सोलर प्लांट के माध्यम से अंधेरे को दूर किया जाए और किसी भी उपभोक्ता को किसी भी तरह की दिक्कत न हो.
  • यदि उपभोक्ता ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्लांट के लिए निवेदन करता है तो उसे किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और जल्द से जल्द उपभोक्ता को प्लांट मुहैया कराया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details