उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज: शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण, हिरासत में आरोपी - महिला का यौन शोषण

यूपी के महराजगंज जिले में शादी का झांसा देकर एक साल तक महिला का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

etv bharat
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

By

Published : May 29, 2020, 4:36 AM IST

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्चे की मां को शादी का झांसा देकर एक युवक ने कई महीनों तक उसका यौन शोषण किया. मामला चर्चा में आने के बाद जहां ससुराल वालों ने महिला से रिश्ता तोड़ दिया, तो वहीं आशिक ने भी शादी से इनकार कर दिया. इस मामले में पनियरा पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत ले लिया है.

पनियरा थाना क्षेत्र की घटना
पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पनियरा पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर करीब एक साल से यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया हैं. महिला के अनुसार आरोपी फोन पर बातचीत के दौरान उससे शादी का प्रस्ताव रखा और उसे हमेशा खुश रखने का आश्वासन दिया. जिस पर वह राजी हो गई.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना के 25 नए मामले, आंकड़ा 7000 पार

महिला का ससुराल वालों ने भी छोड़ा साथ
पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी शादी का झूठा प्रलोभन देकर उसके साथ लगातार लगभग एक साल से यौन शोषण करता रहा. आरोपी युवक के चक्कर में महिला का ससुराल से भी रिश्ता टूट गया. इसके बाद महिला ने जब आरोपी युवक से शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि, पीड़ित महिला के तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details