मथुरा : अंधविश्वास अक्सर लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है. बीमारी होने पर या सांप आदि के काटने के बाद लोग अक्सर वाईगीर, बाबा, ओझा आदि के चक्कर में आकर समय से उपचार न करा कर जान से खिलवाड़ करते हैं. ऐसा ही मामला बलदेव थाना क्षेत्र में आया है. जहां अंधविश्ववास के चक्कर में पड़कर एक युवक की जान चली गई.
मथुरा: अंधविश्वास में आकर किया ये काम, गई जान - मथुरा
अक्सर ही देखा जाता है कि अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर लोग मौत को गले लगा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला मथुरा में आया. जहां वाईगीर के चक्कर में पड़कर युवक की मौत हो गई.
etv bharat
क्या है मामला
- बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरतौनी में तरुण नाम का युवक अपनी मां के साथ खेत पर पानी लगा रहा था, तभी तरुण को सांप ने काट लिया.
- आनन फानन में परिजन और ग्रामीण युवक को वाईगीर के पास ले गए.
- वाईगीर के पास सही उपचार समय से ना मिलने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया.
- युवक के परिजन सोहन ने बताया कि युवक की मौत के बाद थाने में तहरीर दी गई है.