उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ताज महोत्सव : बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक के गानों पर झूमे आगरा वाले - taj nagari

गंदी बात गाने से फेमस हुई बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक ने आगरा ताज महोत्सव में परफॉर्म किया. इस दौरान जलेबी बाई गाने पर आगरा के लोग झूमते नजर आये. उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की.

ritu pathak

By

Published : Feb 26, 2019, 2:31 PM IST


आगरा: बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक ने सोमवार रात ताज महोत्सव में प्रस्तुति दी. यहां उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति गीत से शुरुआत की. ऋतु पाठक को देखने और सुनने पहुंचे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी हौसला अफजाई की.

ताज महोत्सव में ऋतु पाठक


बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक प्रस्तुति देने के बाद मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने ताज महोत्सव में प्रस्तुति देने पर खुशी जाहिर की. वहीं फ्यूचर के गानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका खुद का एक एलबम आने वाला है. इसी के साथ वह दो-तीन फिल्म में गाने गा रही हैं. लेकिन जब तक फिल्म रिलीज नहीं होती तब तक वह उनके बारे में कुछ नहीं बता सकती. ऋतु पाठक ने कहा कि आतंकी हमले से देश में आक्रोश और गम का है इसलिए पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाई रोक पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगी.

ताज महोत्सव में ऋतु पाठक ने दी प्रस्तुति.


इस दौरान उन्होंने आगरा को लवली सिटी बताते हुए कहा कि यहां का खानपान और तमाम चीजें एमपी से मिलती हैं. जब उनसे पूछा गया कि सोनू निगम और हिमेश रेशमिया ने सिंगर होने के बाद फिल्मों में अभिनय किया और आपके पास कई ऑफर होने के बाद भी मना कर दिया तो उन्होंने कहा कि मैं घर पर एक्टिंग करना पसंद करती हूं लेकिन फिल्मों में नहीं. हमें वही काम करना चाहिए जिसमें आप परफेक्ट हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details