उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखीमपुर खीरीः बॉलीवुड अभिनेता अली खान ने कहा, वोट से ही तय होता है देश का भविष्य - up news

बॉलीवुड अभिनेता अली खान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा वोट की ताकत इंसान को पहचाननी चाहिए और वोट मानव का अधिकार है, वह देश की सरकारों को बनाता बिगाड़ता है.

बॉलीवुड अभिनेता अली खान बोले, वोट जरूर करें

By

Published : Apr 18, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 2:00 PM IST

लखीमपुर: बॉलीवुड में सौ से ज्यादा फिल्में कर चुके अभिनेता अली खान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार है और इसको जाया न करें. वोट जरूर करें. लोकतंत्र में वोट ही वह चीज है जो देश को बना और बिगाड़ सकता है.

बॉलीवुड अभिनेता अली खान बोले, वोट जरूर करें

बॉलीवुड अभिनेता अली खान ने लोगों से वोट डालने की अपील की

  • अली खान ने कहा की वोट मानव का अधिकार है, वह देश की सरकारों को बनाता बिगाड़ता है
  • इसलिए वोट की ताकत को आम इंसान को पहचाननी चाहिए.
  • अली खान ने कहा कि कई बार आदमी अस्पताल में होता है एयरपोर्ट पर होता है या विदेश में होता है तब भी वह वोट करने देश वापस आता है.
  • अली खान ने कहा कि जरूरी नहीं है कि आप किसी पार्टी से खुश हों. जरूरी नहीं है कि आप अपने इलाके के प्रत्याशी से खुश हों लेकिन वोट देकर ही आप अपने मनपसंद पार्टी और उम्मीदवार को भी चुन सकते है. यह भी वोट की ही ताकत है.
  • इस मौके पर अली खान ने खुदा गवाह फिल्म का अपना एक डायलॉग सुनाया. जब वो अमिताभ बच्चन से कुछ कह रहे होते हैं.
  • वहीं अली खान ने कहा कि फिल्मों में भले ही उन्होंने रौल खतरनाक किया हो लेकिन वह इंसान अच्छे हैं.
Last Updated : Apr 18, 2019, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details