लखनऊ:चौक थाना क्षेत्र के शाहगंज इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक पुराने शाहगंज इलाके का रहने वाला था. मृतक की पहचान नदीम सिद्दीकी पुत्र महमूद अली के रूप में हुईहै.
जिस घर में मृतक का शव मिला है उस घर के मालिक अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि यह मेरे बेटे का दोस्त था. बेटे के साथ एक गैस एजेंसी में काम करता था. मृतक कल रात 8:30 बजे में मेरे घर आया था और उसने बहुत अधिक शराब पी रखी थी, जिसके कारण बेटे ने उसे बाहर के कमरे में सुला दिया था. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई थी, तो परिजनों ने जवाब दिया था कि जब उसका नशा उतर जाएगा तो वह स्वंय आ जायेगा, लेकिन सुबह देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.