उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज: मछली मारने को लेकर खूनी संघर्ष, रायफल लूटकर भागे - उत्तर प्रदेश समाचार

नगवा गांव तालाब पर मछली मारने को लेकर ग्रामीणों और बसपा नेता परशुराम निशाद में खूनी संघर्ष हो गया. जहां ग्रामीणों ने बसपा नेता और उनके भाई के साथ मारपीट कर दी. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बसपा नेता ने पहले फायरिंग की थी.

बसपा नेता पर जानलेवा हमला ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा और राइफल भी छीन लेगये

By

Published : Jul 1, 2019, 11:56 PM IST

महाराजगंज: जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित नगवा गांव तालाब का एक मामला सामने आया है. जहां मछली मारने को लेकर ग्रामीणों और बसपा नेता परशुराम निशाद में खूनी संघर्ष हुआ है . खूनी संघर्ष की वारदात वहां मौके पर किसी चश्मदीद ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं बसपा नेता का आरोप है कि ग्रामीण उनकी रायफल लूट कर भाग गए.

मछली मारने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित नगवा गांव तालाब का मामला.
  • मछली मारने को लेकर ग्रामीणों और बसपा नेता परशुराम निषाद में विवाद हो गया.
  • घटना को मौके पर मौजूद किसी चश्मदीद ने अपने मोबाइल पर कैद कर ली.
  • परशुराम निषाद के छोटे भाई जिला पंचायत सदस्य जय राम निषाद को नगवा ताल में 1 जुलाई से मछली मारने का ठेका मिला है.
  • परशुराम निषाद को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से ग्रामीण ताल में मछली मार रहे हैं.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परशुराम निषाद और उनके भाई ने ग्रामीणों को मछली मारने से मना किया.
  • वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बसपा नेता परशुराम निषाद की तरफ से हवाई फायरिंग हुई
  • फायरिंग से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और परशुराम निषाद और उसके समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
  • हमले में परशुराम निषाद और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • स्थानीय लोगों ने बसपा नेता परशुराम और उनके भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में भर्ती कराया.
  • डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया.

गांव के कुछ लोग एक महीने से मछली मार रहे हैं. तो हम लोग आए थे कि क्या स्थिति है. लोगों ने हमपर लाठी-ठंठों से हमला कर दिया. मेरे पास अपनी रायफल थी और मेरी मंशा नहीं थी कि मैं गोली चलाई और उन्होंने मुझे बहुत मारा और मेरी रायफल भी छीन कर ले गए.
-परशुराम निषाद, बसपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details