उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

विश्व रक्तदान दिवस: प्रयागराज में युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, IG ने कही यह बात

हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है. इसके साथ ही लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया जाता है, ताकि खून की कमी के कारण किसी मरीज की जान न जाने पाए. इस खास दिवस पर प्रयागराज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

prayagraj news
14 जून को मनाया गया 'विश्व रक्तदान दिवस'

By

Published : Jun 14, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 3:59 PM IST

प्रयागराज:विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसका प्रमुख उद्देश्य जरूरत के मुताबिक खून को उपलब्ध कराना है. अगर ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध होगा तो खून की कमी के कारण किसी व्यक्ति की मौत नहीं होगी.

आईजी कविंद्र प्रताप सिंह पहुंचे रक्तदान शिविर
रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहां पर लायंस क्लब और पुलिस मित्र के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान हुआ. इस मुहिम में युवाओं ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आईजी कविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस फैला हुआ है. ऐसे में इस दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है. इससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती.

तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय बेली की सीएमएस सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज दिल्ली अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान कराया जा रहा है. यहां पर सभी रक्त दाताओं को एक प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा है, ताकि भविष्य में उन्हें आवश्यकता पड़ने पर बेली अस्पताल से खून उपलब्ध कराया जा सकेगा.

क्यों मनाते हैं विश्व रक्तदाता दिवस
हर साल 14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है. सबसे पहली बार साल 2004 में विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया था. इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने की थी. इस वर्ष विश्व रक्तदान दिवस 2020 की थीम 'सुरक्षि‍त रक्त, बचाए जीवन' रखी गई है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details