उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में खून के सौदागर मरीजों से कर रहे सौदा - sultanpur news

सुलतानपुर के जिला अस्पताल में खून के सौदे का मामला सामने आया है. यहां मरीज के परिजनों से खून के सौदागर खून देने के बदले पैसे वसूल रहे हैं. इसका एक वीडिया भी सामने आया है.

जिला अस्पताल में खून का सौदा

By

Published : Jun 9, 2019, 5:32 AM IST

सुलतानपुर:जिला अस्पताल में खून का सौदा हो रहा है. आरोप है कि खून के सौदागर मरीजों से धन उगाही कर रहे हैं. जरूरतमंदों से खून के एवज में 4 हजार रुपये तक वसूल किए जा रहे हैं. एक ऐसे ही खून के सौदागर को कोतवाली नगर लाया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है.

मरीज के परिजनों से खून के बदले लिए गए 4 हजार रुपये.

क्या है मामला-

  1. शहर के गोलाघाट स्थित जिला अस्पताल में मरीज ननका भर्ती हैं. उनके परिजनों को खून की सख्त जरूरत थी.
  2. परिजनों को अस्पताल में खून के एक सौदागर ने 4 हजार रुपये के बदले खूद देने की बात कही.
  3. अंकुरण फाउंडेशन के पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने खून के सौदागर को पकड़ लिया. उसका पैसा लेते हुए वीडियो भी बनाया गया.
  4. सौदागर को नगर कोतवाली लाया गया, जहां पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details