मुजफ्फरनगर: तितावी थाना क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के नेता से बैंक कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. इसके बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने बैंक के सामने जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
भाकियू नेता के साथ अभद्र व्यवहार
भाकियू नेता मोमिन किसी काम से जसोई स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे थे. मोमिन का आरोप है कि बैंक कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके विरोध में सैकड़ों भाकियू नेताओं ने बैंक पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया.
भाकियू नेता से बैंक में हुआ अभद्र व्यवहार कई दिनों से मिल रही थी शिकायतें
इस मामले पर भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि इस बैंक के खिलाफ काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही हैं. यहां जिन किसानों ने अपने लोन और क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर दिया है और वो अब किसी अन्य बैंक से अपने अकाउंट जोड़ना चाहते है तो बैंक की ओर से उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र नही दिया जा रहा है.
नहीं सुधरे तो करेंगे बड़ा आंदोलन
धर्मेंद्र ने बताया कि यहां आने वाले किसानों के साथ बैंक कर्मी अभद्र व्यवहार करते हैं. इस मामले में हमने मैनेजर से बात की है. उन्होंने हमें कार्यप्रणाली में सुधार करने का आश्वासन दिया है. हमने भी उन्हें एक हफ्ते का समय दिया है. अगर उसके बाद भी कार्यप्रणाली नहीं सुधरती है तो हम बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.