उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीकेटी के ब्लाक प्रमुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2021, 1:42 AM IST

लखनऊ में भाजपा नेता बीकेटी के ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुराने मामलों के चलते उनको गिरफ्तार किया गया है. उनपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई है.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ:भाजपा नेता और बीकेटी के ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह को पुलिस ने एक पुराने मुकदमें में चंद्रिका देवी रोड देवरई कला गांव के सामने से गिरफ्तार कर किया है. साल 2016 के एक मुकदमें में न्यायालय से जारी वारंट पर पुलिस ने यह कारवाई की है.

यह भी पढ़ें:करोड़पति बनने की ललक ने जमीन कारोबारी को बनाया अपराधी, ऐसे हुआ खुलासा

गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की गई

राजधानी बीकेटी के सीओ डा ह्यदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस टीम ने ब्लाक प्रमुख को देवरई कला गांव के निकट से गिरफ्तार किया है. वाहन के कागजात न दिखा पाने की वजह से वाहन को भी एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है.

6 मई 2016 को तहसील मोड़ पर पुराने झगड़े को लेकर ब्लाक प्रमुख के भतीजे रामेंद्र सिंह मोनू और हरधौरपुर निवासी ब्रजेश सिंह के लड़के रोहित सिंह के बीच झगड़े के दौरान दोनों पक्षों की ओर से गोलियां चली थी. दोनों पक्षों की ओर से बीकेटी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. सीओ के मुताबिक ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध 12 अप्रैल को न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. कुर्की की कारवाई भी की जा चुकी है. पुलिस ने पुराने कई मुकदमे होने की वजह से गुंडा एक्ट की कारवाई भी की है. इस मामले में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि वारंट की उन्हें जानकारी नहीं थी. इस बार बीकेटी ब्लाक प्रमुख की सामान्य महिला सीट होने की वजह से उनकी बहू उषा सिंह चुनाव लड़ेंगी. चुनाव की मजबूती से तैयारी हो रही है. उनके विरोधियों के दबाव में यह कारवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details