उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

'हिंदुस्तान में रहना होगा, तो शफीकुर्रहमान को वंदे मातरम कहना होगा' - संभल सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

यूपी के संभल से नव निर्वाचित सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने संसद भवन में वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ बताया था. इससे गुस्साए बीजेपी युवा मोर्च के कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

बीजेपी युवा मोर्चा ने संभल के सांसद का विरोध जताया

By

Published : Jun 20, 2019, 11:55 PM IST

संभल :सत्राहवीं लोकसभा में संभल लोकसभा क्षेत्र से सपा के डॉ शफीकुर्रहमान बर्क निर्वाचित हुए थे. डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी परमेश्वर लाल सैनी को ‭174,826‬ मतों से हराया था. संसद भवन में शपथ ग्रहण के दौरान डॉ.शफीकुर्रहमान वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ बताकर बोलने से साफ इनकार कर दिया था. इससे गुस्साए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शफीकुर्रहमान का पुतला जलाया. 'हिंदुस्तान में रहना होगा, वंदे मातरम कहना होगा' का नारा लगाकर डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का जबरदस्त विरोध किया.

संभल में बीजेपी युवा मोर्चा ने सांसद का जताया विरोध.

बीजेपी युवा मोर्चा ने संभल के सांसद काविरोध जताया

  • बाजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा किशफीकुर्रहमान जैसे लोग कट्टरपंथी सोच के हैं.
  • बाजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोग वंदेमातरम का विरोध कर समाज में देश विरोधी कार्य को बढ़ावा दे रहे हैं.
  • कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहीद-ए-आजम अशफाक उल्ला खां, वंदे मातरम बोलते-बोलते देश के लिए शहीद हो गए.
  • बाजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्या शहीद-ए-आजम अशफाक उल्ला खान इस्लाम के खिलाफ थे.
  • बाजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद शफीकुर्रहमान को वीजा पासपोर्ट बनवा कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details