मऊ : पीएम मोदी के आगमन से पहले कार्यकर्ताओं में दिख रहा भारी उत्साह - पीएम के आज के कार्यक्रम
चुनाव अपने आखिरी दौर पर पहुंच गया है. वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होना है जिसके लिए सारी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुईं है. मऊ में बीजेपी ने मतदान के पहले गुरुवार को रैली का आयोजन किया है. जिसमें पीएम मोदी भी पहुंच रहे हैं.
पीएम मोदी के आगमन से पहले कार्यकर्ताओं में दिख रहा भारी उत्साह
मऊ : भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली में शामिल होने पीएम मोदी गुरुवार को जनपद पहुंच रहे हैं. वह बीजेपी उम्मीदवार हरिनारायण राजभर के समर्थन में लोगों से वोट मांगेंगे. वहीं रैली में पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि यह रैली नहीं, रेला है.
- पीएम मोदी गुरुवार को लखंसी थाना क्षेत्र के भुजोड़ी में जनसभा कर लोगों से वोट की अपील करेंगे.
- पीएम के आने से पहले भारी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं.
- इस दौरान बीजेपी प्रदेश के प्रवक्ता अमित तिवारी ने कहा कि प्रदेश में सारी सीटें भाजपा के पक्ष में जाएंगीं.
- उन्होंने कहा कि आने वाले 23 तारीख को पता चल जाएगा कि भाजपा और मोदी की एक तरफा लहर है.
- वहीं बीजेपी प्रत्याशी के पांच साल के कार्यकाल के बारे में पूछने पर प्रवक्ता का कहना है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि बीजेपी का कार्यकर्ता हो और काम न करे.