अलीगढ़:जिले के रामघाट रोड स्थित ताला नगरी मैदान पर भाजपा की बूथ सम्मेलन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी. पर्सी चौराहे से ताला नगरी तक भाजपा कार्यकर्ताओं भाजपा की टोपी लगा कर शामिल हुए.
अलीगढ़: बीजेपी के बूथ सम्मेलन में उमड़े कार्यकर्ता, 'एक बार फिर मोदी सरकार' के लगे नारे - लोकसभा चुनाव
अलीगढ़ में बीजेपी बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी कार्यकार्ता बढ़चढ़ कर शामिल हुए. इस दौरान सभी बीजेपी कार्यकर्ता भाजपा की टोपी पहने नजर आए.
बूथ सम्मेलन
सम्मेलन में कार्यक्रम में श्रीकांत शर्मा, मंत्री एसपी सिंह बघेल, एटा सांसद राजवीर सिंह राजू सहित कई नेता शामिल हुए. उन्होंने पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत है.
बूथ सम्मेलन के मंच से बीजेपी के नेताओं ने 'एक बार फिर मोदी सरकार' का नारा दिया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा भी पार्टी ने दिया है.