उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: चुनावी नतीजे से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनवाए डेढ़ क्विंटल लड्डू - वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनवाए लड्डू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनावी नतीजे आने के एक दिन पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत की तैयारी पूरी कर ली है. इसी के तहत कार्यकर्ताओं ने एक क्विंटंल बूंदी के लड्डू बनवाए हैं. जिसे नतीजा आने के बाद पूरे शहर में बांटा जाएगा.

बूंदी के लड्डू

By

Published : May 22, 2019, 9:19 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर लोगों पर चलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ता उत्साहित दिख रहे हैं. कुछ कार्यकर्ता नतीजा आने से एक दिन पहले ही लगभग डेढ़ क्विंटल यानी 150 किलो बूंदी के लड्डू बनाने में जुट गए हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनवाये डेढ़ क्विंटल लड्डू.


जीत से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनवाये लड्डू-

  • एग्जिट पोल आते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर .
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनवाये 150 किलो बूंदी के लड्डू.
  • एक बार फिर मोदी सरकार बनने पर पूरे शहर भर में बांटे जाएंगे लड्डू.
  • पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जीत के जश्न की तैयारी पूरी.
  • 2014 में पहली बार बनारस से चुनाव लड़े थे पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से यहां कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि गुरूवार को सड़कों पर भीड़ भी ज्यादा होगी और जश्न मनाने की प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हो जाने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details