उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: एग्जिट पोल के आंकड़े से भाजपा में खुशी की लहर - Lok Sabha Election 2019

एग्जिट पोल के आंकड़े से खुश भाजपा के नेताओं ने रविवार की शाम प्रयागराज हनुमान मंदिर में जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में चढ़ाया प्रसाद

By

Published : May 20, 2019, 2:51 PM IST

प्रयागराज: रविवार की शाम सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद एक बार फिर देश की सियासत में सरगर्मी बढ़ती दिखी. विभिन्न एजेंसियों की ओर से किए गए एग्जिट पोल के सामने आने के बाद जहां भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है, वहीं विरोधी दलों में मायूसी का आलम छाया हुआ है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में चढ़ाया प्रसाद.

विभिन्न एजेंसियों की ओर से किए गए सर्वे के सामने आने के बाद एक बार फिर से भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत में आती नजर आ रही है. हालांकि अभी यह मात्र सर्वे ही है, बावजूद इसके भाजपाइयों ने इसे पूर्णतया पार्टी की जीत करार देते हुए पूरे विश्वास के साथ यह कहना आरंभ कर दिया है कि जो एग्जिट पोल सामने आए हैं वही परिणामों में भी होगा.


भाजपा नेताओं ने हनुमान मंदिर में मनाया जश्न

  • एग्जिट पोल के आंकड़े से खुश भाजपा के नेताओं ने रविवार की शाम प्रयागराज हनुमान मंदिर में जश्न मनाया.
  • इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि गठबंधन फेल हो गया है, जिस तरह से एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उससे केंद्र में भाजपा की सरकार बननी तय है.
  • कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की.

यह राष्ट्रीयता की विजय है. भारत की जनता ने विकास और सबका साथ, सबका विकास भाजपा के उद्देश्य को अपना पूरा आशीर्वाद दिया, जिससे विश्व के सबसे महान नेता नरेंद्र मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.

-अवधेश गुप्ता, महानगर भाजपा अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details