बूथ सम्मेलन में हार्ट अटैक से भाजपा कार्यकर्ता की मौत
2019-02-06 19:55:55
अलीगढ़ : बूथ सम्मेलन में हार्ट अटैक से भाजपा कार्यकर्ता की मौत
अलीगढ़ : जिले में भाजपा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में हार्ट अटैक से एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. सम्मेलन के दौरान ही उसे सीने में तेज दर्द हुआ था, इसी दौरान वह बेहोश हो गया. वहीं एंबुलेंस देर से पहुंचने की वजह से सही समय पर इलाज नहीं मिल सका. जिससे दीनदयाल अस्पताल में उपचार से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, रामघाट रोड के तालानगरी मैदान में बुधवार को भाजपा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें दिनेश बदायूं से लोगों के साथ अलीगढ़ आए थे. सम्मेलन में जैसे वो अंदर गए उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह वहीं गिर गए. इसकी सूचना एंबुलेंस को दी गई, लेकिन बैरिकेडिंग और भीड़ के चलते एंबुलेंस पीड़ित तक देर से पहुंची.
मृतक दिनेश कुमार की परिवार में दो बेटे और एक बेटी है. बताया जा रहा है बेटे और बेटी की शादी उन्होंने कर दी है. वहीं छोटे बेटी की शादी अभी तक नहीं हुई है. हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि दिनेश कुमार शर्मा काफी लंबे अरसे से भाजपा से जुड़े हुए थे. बदायूं के भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य ने बताया कि अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है और उनके घर वालों को सूचित किया गया है .