लखनऊ: यूपी भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और सभी जिलों के अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता यूपी भाजपा के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे करेंगे. इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सदस्यता अभियान और संगठन के चुनाव कराने पर चर्चा की जाएगी.
पार्टी को मजबूत करने के लिए किया जा रहा ऐसा
लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को और अधिक मजबूत करना चाह रही है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर बड़े स्तर पर संगठन के चुनाव कराने और सदस्यता अभियान चलाने का फैसला कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में करीब 1 करोड़ 80 लाख सदस्य अभी तक बना चुकी है.