उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इटावा: दलित और मुस्लिम वोटों को भुनाने में जुटी बीजेपी

By

Published : Apr 15, 2019, 5:41 PM IST

जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब बीजेपी मुस्लिम और दलित मतदाताओं को भुनाने की कोशिश कर रही है. भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया दलित और मुस्लिम मतदाताओं को यह बताने में जुटे हैं कि बीजेपी ने उन्हें सम्मान दिलाने का काम किया है.

रामशंकर कठेरिया

इटावा:लोकसभा सीट पर इस बार भी भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए दलित और मुस्लिमों को अपने पक्ष में भुनाने में लगी है. इटावा से भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि दलित व मुस्लिम वर्ग की महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम सिर्फ मोदी की सरकार ने ही किया है.

मतदाताओं से मिलने पहुंचे रामशंकर कठेरिया.

दलित और मुस्लिमों को भुनाने में जुटी बीजेपी

  • रामशंकर कठेरिया ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
  • इटावा से भाजपा प्रत्याशी हैं रामशंकर कठेरिया
  • दलित और मुस्लिम मतदाताओं से मिले भाजपा प्रत्याशी रमाशंकर कठेरिया
  • दलित व मुस्लिम वोट बैंक पर सपा-बसपा गठबन्धन, प्रसपा और कांग्रेस की है अच्छी पकड़.
  • इसी के मद्देनजर भाजपा दलित और मुस्लिम वोट बैंक में अपनी सेंध लगाना चाहती है

संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को यदि किसी ने सम्मान दिया तो वह बीजेपी है. दलितों के पंचतीर्थ का विकास भी भाजपा सरकार ने ही करवाया है. पीएम मोदी ने तीन तलाक के नियम को हटाकर उनके सम्मान की रक्षा की है.
रामशंकर कठेरिया, भाजपा प्रत्याशी

तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाएं भाजपा को पसंद कर रही हैं. साथ यह भी कह रही है कि मोदी सरकार की कई योजनाओं से भी उन्हें खासा लाभ मिला है.
राबिया खान,जिला महामंत्री, भाजपा इटावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details