उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पंचायत चुनाव: बीजेपी ने 12 लोगों को पार्टी से किया निष्कासित

पीलीभीत पंचायत चुनाव में अपनी ही पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ ताल ठोकने वाले बीजेपी ने 12 लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 23, 2021, 4:36 PM IST

पीलीभीत: पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ पंचायत चुनाव में ताल ठोकने वाले 12 लोगों को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. निष्कासित हुए लोगों में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारियों के भी नाम शामिल हैं.


6 साल के लिए किया निष्कासित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. इसके बाद पार्टी के कुछ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया. पहले तो पार्टी ने उन सभी से नामांकन वापस लेने और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की मदद करने के लिए कहा, लेकिन उन लोगों ने पार्टी हाईकमान की बात नहीं मानी. इस पर पार्टी ने 12 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हुए निष्कासित

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजीव लोधी और राजू लोधी, जिला मंत्री राधे गंगवार, जिला महामंत्री अमित गंगवार, भाजपा कार्यकर्ता राम नरेश वर्मा, जगदीश लोधी, ब्रह्म स्वरूप वर्मा, प्रेमलता गौतम, तेज बहादुर गंगवार, दिग्विजय सिंह चौधरी ,आशा वर्मा, धर्मपाल और लोकेश गंगवार को पार्टी ने निष्कासित किया है.

कुछ पर पार्टी नहीं कर रही कार्रवाई

भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिलने के बाद भी कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने पार्टी का टिकट ना लेकर दूसरे वार्ड से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है और अब भाजपा समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वार्ड नंबर 29 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रियंका गंगवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन प्रियंका गंगवार ने पार्टी के टिकट को ना लेते हुए वार्ड नंबर 28 से जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ भी चुनावी मैदान में जंग छेड़ दी है. ऐसे में पार्टी द्वारा बागी प्रत्याशी पर कार्रवाई ना होने से पार्टी के एक खेमे के बीच नाराजगी देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details