वाराणसी:प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'मन की बात' कार्यक्रम को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित किया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के 'मन की बात' सुनी. मन की बात कार्यक्रम को शहीद जवानों को समर्पित करते हुए बीजेपी पदाधिकारियों ने पाकिस्तान की इस कायराना हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इसकी बहुत बड़ी सजा भुगतनी होगी.
नगर में आयोजित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने प्रधानमंत्री के विचारों पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में शहीदों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक का जिक्र किया जो सोमवार को देश की जनता को समर्पित होगी. उन्होंने बताया कि स्मारक में देश के वीर जवानों की शौर्य गाथा का उल्लेख किया गया है.
महानगर अध्यक्ष ने 29 फरवरी को आदरणीय मोरारजी देसाई के जन्मदिन पर पीएम द्वारा उन्हें याद किए जाने के कार्यक्रम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 44 वां संविधान संशोधन हुआ, जो कहीं न कहीं प्रधानमंत्री के अच्छे सोच को दर्शाता है. वहीं उन्होंने इस बार सोमवार को पड़ रही शिवरात्री का जिक्र प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से जोड़ते हुए की.