वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में होने वाले वाराणसी खंड के स्नातक एवं शिक्षक चुनाव में बैठकों का दौर जारी है. ऐसे में जहां 12 नवंबर नामांकन का आखिरी दिन है, 1 दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने भी अब कमर कस ली है. सातों जिला के जिला अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री और विधायकों की सोमवार को बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की.
वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक - स्वतंत्र देव सिंह
वाराणसी खंड के स्नातक एवं शिक्षक चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में वाराणसी खंड के सातों जिले के जिलाध्यक्ष, प्रभारी मंत्री और विधायक शामिल हुए. इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की.
वाराणसी में बैठक
वाराणसी खंड की स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, बलिया, सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने जिले से आए जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिए कि वे एक-एक मतदाता के पास जाकर उसे केंद्र तक ले जाने का काम करेंगे.