उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ:  बीजेपी यूपी विधानसमा उपचुनाव में समर्पित कार्यकर्ताओें को देगी टिकट - हीरो वाजपेई

यूपी में 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है और बीजेपी ने समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट देने का फैसला किया है. बीजेपी नेतृत्व का साफ इशारा है कि वो पार्टी में भाई-भतीजावाद नहीं होने देगा.

बीजेपी यूपी उपचुनाव में समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को देगी टिकट

By

Published : Jun 28, 2019, 11:13 PM IST

लखनऊ: यूपी में 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. वहीं बीजेपी नेतृत्व ने सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन से लेकर सरकार के स्तर पर तमाम महत्वपूर्ण फैसले भी कर लिए हैं. जहां पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां पर बीजेपी अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को ही टिकट देने में प्राथमिकता देगी और विधायक, सांसद, नेता के पुत्र-पुत्री और रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिया जाएगा.

बीजेपी उपचुनाव में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को देगी टिकट.

बीजेपी समर्पित कार्यकर्ताओं को ही देगी टिकट:

  • बीजेपी नेतृत्व ने यूपी की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट देने का फैसला किया है.
  • विधायक से सांसद बने नेताओं के परिवारी जनों और रिश्तेदारों को बीजेपी नेतृत्व टिकट नहीं देगा.
  • बीजेपी नेतृत्व का साफ इशारा है कि वो समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट देकर उन्हें सम्मान देने का काम करेगी.

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कई स्तरों पर फीडबैक जुटाने के बाद पार्टी टिकट का फैसला करती है. पार्टी टिकट देने पर तमाम स्तरों पर फीडबैक जुटाती है और उसके आधार पर टिकट देने का फैसला पार्टी के नेतृत्व द्वारा किया जाता है. बीजेपी सभी 12 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी.
-हीरो वाजपेई, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details