उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पाकिस्तान और कांग्रेस के घोषणा पत्र की भाषा एक : बीजेपी प्रवक्ता - पीएम मोदी

पीएम मोदी के सहारनपुर आने से पहले बीजेपी के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े और घोषणा पत्र की तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा से कर डाली.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते बीजेपी के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता

By

Published : Apr 4, 2019, 5:39 PM IST

सहारनपुर : पीएम मोदी शुक्रवार को जनपद के नानोता में आ रहे हैं. जहां वे चुनावी जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. वहीं इससे पहले पार्टी के प्रेस प्रवक्ता ने एक प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह चुनावी घोषणा पत्र और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की भाषा एक है.

बीजेपी के प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की.उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र और सेना के अधिकार क्षेत्र छीनने पर सवाल खड़े किए. सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल अपने परिवार को बचाने का गठबंधन है. क्योंकि एक समय था कि मायावती और सपा नेता एक दूसरे मुंह देखना तक पसंद नहीं करते थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सेना के अधिकार क्षेत्र को खत्म करना चाहती है, जिससे बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. सेना के अधिकार छीनकर अलगाववादियों से बात करेंगे. आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और कांग्रेस के घोषणा पत्र की भाषा एक है. कांग्रेस जवानों का मनोबल गिराने का काम कर रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते बीजेपी के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता


कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के पेज नंबर 35 पर लिखा है कि सेना सेक्सयूवैल वायलेंस में शामिल है. जो आरोप पाकिस्तान हिंदुस्तान पर लगाता रहा है. वहीं बात कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में कह रही है. इससे साफ दिख रहा है कांग्रेस कहां खड़ी है.

72 हजार रुपये किसानों को देने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतना पैसा कहां से लाएगी. देश की जनता पर पड़ने वाले टैक्स बढ़ाएगी या फिर जो योजनाएंगरीब किसानों के लिए सरकार ने चला रखी हैं उन्हें खत्म करेगी. गठबंधन की बात करें तो उनके पास पीएम पद का कोई दावेदार ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details