मोदी विरोध के सिवा गठबंधन का नहीं है कोई एजेंडा : नलिन कोहली - बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने रविवार को वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान हुए बोफोर्स, भोपाल गैस कांड और 1984 के नरसंहार के आधार पर कांग्रेस को घेरा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली.
वाराणसी : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में बोफोर्स पर प्रश्न उठे, भोपाल गैसकांड का आरोपी देश से भागने में सफल रहा और 1984 का नरसंहार भी उन्हीं के कार्यकाल में हुआ. यही नहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिना सबूत के आरोप लगाने की राजनीति शुरू की. इस दौरान उन्होंने अन्य पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला.
- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने रविवार को वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
- उन्होंने राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान हुए बोफोर्स, भोपाल गैसकांड और 1984 के नरसंहार के आधार पर कांग्रेस को घेरा.
- इस मौके पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिना सबूत के आरोप लगाने की राजनीति शुरू की है.
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली में जिस तरह से अमेठी की जनता दिखी, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अमेठी की जनता क्या चाहती है.
- उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी विरोध के सिवा इस गठबंधन का कोई एजेंडा नहीं है.