हाथरस: पुलवामा की घटना के विरोध में भाजपा का धरना - crpf
जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों की याद में हाथरस के भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
हाथरस: जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों की याद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस धरना प्रदर्शन में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पाकिस्तान को इस कायराना हमले के लिये चेतावनी भी दिया गया.
जिला भारतीय जनता पार्टी के सभी इकाइयों के सभी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रामलीला गेट पर धरना दिया. इस धरने में सभी ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. हाथरस भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया कि यह जो आप देख रहे हैं यह जनता का, कार्यकर्ताओं का आक्रोश है.
इस धरने में सांसद राजेश दिवाकर ,जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, हाथरस लोकसभा की प्रभारी अंजुला माहौर, नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. अंजुला माहौर ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा यह घटना पीठ पीछे से करके अपनी कायरता का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि इस नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. श्रीमती अंजुला यहां भी नहीं रुकी और बोली की सभी को इंतजार करना चाहिए और पीएम मोदी के शब्दों पर ऐतबार करना चाहिए.