गोरखपुर:24 जून को सायंकाल 4:45 बजे से बीजेपी की संयुक्त जनसंवाद रैली के लिए गोरखपुर क्षेत्र के आईटी विभाग और साइबर योद्धाओं ने कमर कस ली है. इस वर्चुअल रैली को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेद्र तोमर संबोधित करेंगे. लिहाजा गोरखपुर के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने आईटी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जनसंवाद रैली को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
गोरखपुर: बीजेपी की जनसंवाद रैली कल, जेपी नड्डा करेंगे संबोधित - बीजेपी की जनसंवाद रैली
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की संयुक्त जनसंवाद रैली के लिए गोरखपुर क्षेत्र के आईटी विभाग और साइबर योद्धाओं ने सभी तैयारियां कर ली हैं. 24 जून की शाम 4:45 बजे इस वर्चुअल रैली को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कृषि मंत्री नरेद्र तोमर संबोधित करेंगे.
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी और जनसंवाद रैली के सह प्रचार प्रमुख ने बताया कि बेनीगंज स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में बने आईटी विभाग के वार रूम में व्हाट्सऐप ग्रुप द्वारा एसएमएस, वॉयस मैसेज, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक, यूट्यूब एवं टि्वटर पर लिंक भेजा जा रहा है. यह कार्य गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों और 14 महानगरों के पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच किया जा रहा है. इसके माध्यम से आम जनता को भी जोड़ने का प्रयास होगा.
टीवी और यूट्यूब के माध्यम से कार्यक्रम को देखने की तकनीकी योजना बनाई गई है. भाजपा कार्यकर्ता अपनी आईडी से पोस्ट डाल रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. आईटी विभाग की टीम में क्षेत्रीय संयोजक मुरली मनोहर चौरसिया के साथ सह संयोजक अश्वनी दीक्षित, सह संयोजक चंद्र प्रकाश यादव, सौरव अग्निहोत्री, मीनू विश्वकर्मा, राहुल सिंह, महानगर संयोजक पीयूष मिश्रा, महानगर सह संयोजक सुमित मौर्या, सदस्य समीर श्रीवास्तव, महानगर ट्विटर प्रमुख रागिनी गुप्ता, मनीष आदि पूरी ताकत के साथ वर्चुअल रैली को सफल बनाने में अपना तकनीकी योगदान दे रहे हैं.