उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पाकिस्तान से गोली आएगी तो हमारे यहां से जाएगा गोला :अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है.

By

Published : May 9, 2019, 12:32 PM IST

Updated : May 10, 2019, 7:59 PM IST

2019-05-09 12:08:52

अमित शाह ने कहा कि अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो हमारे यहां से गोला जाएगा

बलरामपुर: जिले के छोटा परेड ग्राउंड में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नानाजी देशमुख का नाम लेकर अपने भाषण की शुरुआत की. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज पूरे देश में लग रहा मोदी-मोदी का नारा सिर्फ चुनावी नारा नहीं है. ये नारा 125 करोड़ भारतीयों का पीएम मोदी के लिए आशीर्वाद है. ये नारा बताता है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.

अमित शाह ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पहले भू-माफिया गरीबों की जमीन हड़प लेते थे, लेकिन सपा-बसपा की सरकारें कुछ कर ही नहीं पाती थीं. उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए बिना किसी की जाति और धर्म पूछे सभी का विकास करने का काम हमारी सरकार ने किया है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो हमारे यहां से गोला जाएगा. भारत ईंट का जवाब पत्थर से देगा.


 

Last Updated : May 10, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details