लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित युवा संसद शुक्रवार को विश्वर्या हॉल में आयोजित हुई. इस दौरान बीजेपी के कई पदाधिकारी युवा संसद के अवसर पर मौजूद थे. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी युवाओं में जोश भरते नजर आए. जहां एक तरफ इस युवा संसद युवाओं से जनसंपर्क के लिए आयोजित किया गया था. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता इस आयोजन में चुनावी हुंकार भरते हुए नजर आए.
मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस युवा संसद को आयोजित करने का उद्देश्य है कि युवाओं को हर रूप से राजनीति से जोड़ा जाए. युवाओं के तर्क और बातों को भी संज्ञान में लिया जाए ताकि देश एक सार्थक तरक्की की ओर बढ़े. अपने भाषण में केशव प्रसाद मौर्य ने युवाओं को भाजपा तथा मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने प्रयासों पर जोर लगाने का आवाहन किया. देश के लिए भी युवाओं की सहभागिता पर जोर दिया.